After a thorough interaction with teachers across the country, Education Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishan' on Tuesday said that no CBSE board examinations for class 10 and 12 will take place in January of February 2021.
देश में कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित है. अब इसका असर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पड़ने वाला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा किया है कि इस साल जनवरी-फरवरी में बोर्ड एग्जाम नहीं होंगे. शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि अभी के हालात में जनवरी और फरवरी के महीने में परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं है। मार्च की तारीखों के लिए हालात का आंकलन किया जा रहा है, परीक्षाओं की तारीखें जल्द घोषित कर दी जाएंगी।
#CBSEBoardExams2021 #RameshPokhariyalNishank #OneindiaHindi