Boxing Day Test : What is Boxing Day Test match? History of Boxing Day Test | वनइंडिया हिंदी

Views 45

The second game of India vs Australia Test series of four-match Test matches will be played from December 26 between the two cricketing giants. For those who don't know, the Ind vs Aus 2nd Test is a "Boxing Day Test". In Australia, the iconic Melbourne Cricket Ground (MCG) hosts the Boxing Day Test match every year from December 26 to 30 between the Australian side and any side which is on that particular tour. A question arises in everyone's mind that why the test match that takes place on the next day of Christmas is called Boxing Day Test.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. 26 दिस्मबर से ये मैच शुरू होगा. भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएँगे. ऑस्ट्रेलिया इस समय 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेटों से हराया था. भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी थी. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से खूब आलोचना भी हुई. इस समय मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैचों की सीरिज में 1-0 से आगे है. और दूसरा मैच भी टीम जीतने की कोशिश करेगी. आपको बता दें, दूसरे टेस्ट मैच को लेकर आपने लगातार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का नाम सुन रहे होंगे. आखिर ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्या होता है? आखिर ये नाम कहाँ से आया? आज हम आपको इस विडियो में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़ी तमाम बातें आपको बताने वाला हूँ.

#BoxingDay #Melbourne #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS