Sitapur में आसमान से अचानक बरसने लगे 500-500 के नोट, देखकर लोगों में मच गई लूटने की होड़

Views 3

Sitapur News: सीतापुर। आसमान से अचानकर सीतापुर जिले में 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। नोटों की बारिश होती देख लोग में भी लूटने की होड़ मच गई। लोगों के हाथों में कुछ सही तो कुछ फटे हुए नोट आ रहे थे। वहीं, आसमान से नोटों की बारिश होता देख लोग भी काफी हैरान रहे गए। जी हां यह कोई मजाक नहीं है, बल्कि हकीकत है। दरअसल, सीतापुर जिले के विकास भवन स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करवाने आये एक बुजुर्ग का रुपयों से भरा बैग लेकर बंदर (Monkey) भाग गया और वह पेड़ पर चढ़ गया। जिसके बाद बंदर बैग से नोट निकाल कर फेकने लगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS