Former Indian cricketer Dilip Doshi lent his opinion to the debate surrounding Indian captain Virat Kohli's return to India the side’s defeat in the first Test against Australia at Adelaide. India lost the first Test by eight wickets, after registering their lowest-ever Test score of 36.
विराट कोहली के इस फैसले की आलोचना करने वालों की सूची में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी का नाम भी जुड़ गया है, जो मानते हैं कि विराट को भारत नहीं जाना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रीय कर्तव्य कुछ और करने से पहले आता है। दिलीप का कहना है कि अगर वह विराट के स्थान पर होते, तो वह किसी और चीज के बारे में सोचे बिना अपनी टीम के साथ खड़ा होते। उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआइ का भी भारतीय कप्तान के फैसले पर कोई दबाव नहीं है, क्योंकि वे ऐसे अवसरों पर अपने जीवनसाथी की बजाय अपने खिलाड़ियों को टीम के साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
#IndiavsAustralia #ViratKohli #DilipDoshi