VIDEO: 26 दिनों से घूम रही यहां शेरों की तिकड़ी, पालतू पशुओं का कर रहे शिकार, दहशत में लोग

Views 5

lions entered in villages of rajkot gujarat, राजकोट। एशियाई शेर यूं तो पूरे गुजरात के जंगल में कहीं भी रह सकते हैं। मगर, साथ ही साथ ये रिहायशी इलाकों, गांव-कस्बों का भी रूख करते रहे हैं। इन दिनों राजकोट जिले के ग्रामीण इलाकों में शेरों की वजह से दहशत है। यहां कई शेर अलग-अलग गांवों में पालतू पशुओं का शिकार करते देखे गए हैं। वन विभाग की टीमें पिछले करीब 26 दिनों से ऐसे शेरों के झुंड खोज रही है, जो कि दुधारू पशुओं का शिकार कर चुके हैं। संवाददाता ने बताया कि, जैतपुर तहसील के अरब टिम्बडी गांव में 10 से ज्यादा शेर देखे गए, जिन्होंने वहां के गौशालाओं की 8 गायों को अपना शिकार बनाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS