आज दिनांक 23 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में जनपद में दर्जनों जगहों पर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए काले कानूनों के विरोध में ताली बजाओ, ताली बजाओ अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न होगें। प्रथम कड़ी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला के प्रांगण में सबसे पहले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई। उसके बाद 12:30 पर पलिया विधायक माननीय रोमी साहनी के आवास पर लगभग 3 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनके आवास का घेराव किया और उनके प्रतिनिधि अनुपम बाजपेई रोमी कक्कड़ से अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रह्लाद पटेल ने कहाकि आज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती है।