लखीमपुर खीरी: 23-12-2020 अवैध अतिक्रमण हटवाने की पहल करने पर प्रशासन को झेलना पड़ा भारी विरोध ज्ञात हो कि संकटा देवी चौराहे से लगाकर मेन रोड तक जिला प्रशासन और नगर पालिका स्थानीय निवासियों को अवैध अतिक्रमण हटवाने की नोटिस दे चुका है। स्वतःअतिक्रमण हटा लेने की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है बावजूद इसके स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया। आज मुख्य मार्ग को जाने वाले सभी रास्तों की बैरिकेटिग का कार्य प्रारंभ करना जिला प्रशासन को महंगा पड़ा। प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का भारी विरोध झेलना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और बैरिकेटिग के कार्य को नहीं होने दिया। व्यापारियों और डी एम के साथ तीन बार और एसडीएम के साथ दो बार और आज भी संकटा देवी चौकी में वार्ता हुई लेकिन वार्ता से संतुष्ट नहीं दिखे व्यापारी। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका अतिक्रमण अभियान को किस तरह अमली जामा पहना पाते हैं।