किसान दिवस पर 82 किसानों को मिला सम्मान
#kishan #kishan divash #kishano ko samman
कानपुर देहात के माती स्थित ईको पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह ने स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किसान सम्मान दिवस आयोजन की शुरुआत की। इस अवसर पर किसान मेला लगाया गया, जिसमें किसानों के द्वारा अच्छी पैदावार करने वाली फसलों को स्टाल के रूप में लगाये गए। वहीं किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद में अच्छी पैदावार करने वाले 82 प्रगतिशील किसानों को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह और विधायिका प्रतिभा शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर और शाल उड़ाकर सम्मानित किया।