IND vs AUS: Virat Kohli के Absence में Nathan Lyon को है Cheteshwar Pujara का खौफ| Oneindia Sports

Views 215

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लायन को भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का खौफ है। जी हां दरअसल टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत लौट चुके हैं, जिससे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली है लेकिन इस बीच नाथन लायन का मानना है की चेतेश्वर पुजारा को आउट करना काफी अहम होगा और वो उनके खिलाफ ख़ास रणनीति के तहत गेंदबाज़ी करने वाले हैं। नाथन लायन ने कहा कि बेस्ट बल्लेबाज के सामने खुद को आजमाना बड़ी चुनौती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले मैच में हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे थे लेकिन एक बार फिर से उनके खिलाफ खेलना चुनौती होगी। नाथन लायन के हिसाब से चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के लिए सिरदर्द हैं।

Ahead of the Border-Gavaskar Trophy, all eyes were on India’s Test specialist Cheteshwar Pujara, who is one of the best batsmen in Test cricket. During India’s last tour of Australia, which Virat Kohli’s men won 2-1, Pujara played a key role as he was the highest run-getter in the tournament with 521 runs from 4 games. However, Pujara didn’t look in the best of form in the Adelaide Test where he produced scores of 43 and 0 runs respectively.

#INDvsAUS #CheteshwarPujara #NathanLyon

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS