Desh Ki Bahas: घाटी चुनाव- 370 का राग अलापने वालों की हार कैसे?

NewsNation 2020-12-23

Views 30

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला डीडीसी चुनाव हुआ है. इस चुनाव में जम्मू कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 280 सीटों में बीजेपी ने 75 सीटों पर अपना परचम लहराया है. घाटी में भी पहली बार बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली है. 370 प्रेमी ग्रुप गुपकार से ज्यादा वोट बीजेपी को मिले हैं. जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 67, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं. गुपकर गठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. घाटी चुनाव- 370 का राग अलापने वालों की हार कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...
#DDC_परिणाम_के_मायने #DeshKiBahas #DDC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS