The ITBP personnel deployed along the Indo-China border not only protect the country's border, but are also ready to serve people and animals within the country. ITBP personnel are deployed in the border areas of India adjacent to China, which protect the country's borders in a very icy environment. A video of ITBP jawans is becoming quite viral on social media these days. In which he is seen curing a cobra snake.
भारत चीन की सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवान सिर्फ देश के बॉर्डर की ही रक्षा नहीं करते बल्कि देश में भीतर लोगों, जानवरों की सेवा में तत्पर रहते हैं। चीन से सटे हुए भारत के सीमावर्ती इलाकों में ITBP के जवानों की तैनाती है, जो बेहद बर्फ़ीले माहौल में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। आईटीबीपी के जवानों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कोबरा सांप का इलाज करते दिख रहे हैं।
#ITBP #SnakeSave #Haryana