बड़ी खबर सामने आई है कि बारां के पूर्व जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। पीए के जरिए रिश्वत लेने के आरोप में जयपुर एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, पीए महावीर नागर को 9 दिसंबर को कोटा एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में चल रही है कार्रवाई।
तात्कालीन बारां जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव के घर ACB ने छापेमारी कार्यवाही की है। जिसमें
ACB को मिले बड़ी मात्रा में प्रोपर्टी के दस्तावेज, ACB की टीमें सिविल लाइन्स स्थित आवास पर कर रही सर्च, 7 से 8 फ्लैट मिले ACB को मिले हैं। जिसमें जयपुर, अजमेर, दिल्ली और यूपी में मिले हैं फ्लैट।