Every party is busy preparing for the assembly elections in West Bengal. The veteran BJP leaders are camping in West Bengal. And visiting. At the same time, Chief Minister Mamata Banerjee has also been colored in electoral color. The Chief Minister appeared in a very light manner in a concert. During this period, Mamta Banerjee was seen dancing with Santali dancer Basanti Hembram and local folk artists. However, Mamta did not miss out on targeting BJP here too.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी में हर पार्टी जुटी है. बीजेपी के दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल में डेरा डाल रहे है. और दौरा कर रहे है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चुनावी रंग में रंग गई है. मुख्यमंत्री एक संगीत कार्यक्रम में बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आईं. सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम और स्थानीय लोक कलाकारों के साथ डांस करती नजर आईं. हालांकि, ममता यहां भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकीं.
#MamataBanerjee #MamataBanerjeeDance #oneindiahindi