Thanks to ever-changing Covid-19 travel restrictions, many people around the world have found themselves stranded far away from home this year. Over in the UK, a fast-spreading new coronavirus variant has led to several countries around the world imposing bans and restrictions on travel to the nation, meaning a large number of residents currently abroad will not be able to return any time soon.
दुनियाभर में हर रोज हजारों लोग कुछ नए बिजनस आइडिया के साथ आते हैं अपना बिजनस शुरू करते हैं, कुछ फेल होते हैं कुछ की चल निकलती है, और वो देखते ही देखते करोड़पति-अरबपति भी बन जाते हैं. बशर्ते उस बिजनस आइडिया में दम हो. अब जिस तरह से शुद्ध वातावरण और शुद्ध हवा पूरी दुनिया के लिए एक जरूरत बनती जा रही है. वैसे में शुद्ध हवा का कारोबार आने वाले दिनों में बिजनस का एक बड़ा मार्केट बन सकता है.
#FreshAirInBottle # MyBaggage #OneindiaHindi