Controversy between the Congress and the BJP is increasing due to the ongoing demonstration from the farmers. Congress is constantly attacking BJP. Now late in the evening, BJP chief JP Nadda tweeted a video of Congress chief Sonia Gandhi and accused the Congress party of misleading farmers. In a video tweeted by JP Nadda, Sonia Gandhi is addressing a rally. In which she is asking the front crowd whether farmers should be freed from touts and not get good prices for their produce? Tweeting this video, Nadda said that the truth of the Congress on the farmers' issue has been revealed again.
किसानों की तरफ से जारी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. अब देर शाम बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया किया. जेपी नड्डा के द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो में सोनिया गांधी एक रैली को संबोधित कर रही हैं. जिसमें वो सामने की भीड़ से पूछ रही हैं कि क्या किसानों को दलालों से मुक्त कर उनकी पैदावार की अच्छी कीमत नहीं दिलानी चाहिए? इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नड्डा ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का सच फिर से उजागर हुआ है.
#FarmersProtest #JPNadda #SoniaGandhi