न्याय न मिलने से परेशान परिवार बच्चों सहित बैठा धरने पर

Patrika 2020-12-25

Views 4

न्याय न मिलने से परेशान परिवार बच्चों सहित बैठा धरने पर
#nayay na milne se #parshan parivar #baitha dharne par
ललितपुर एक पीड़ित परिवार हिस्ट्रीसीटर दबंगों से इतना परेशान हो गया कि न्याय न मिलने से वह आत्महत्या करने के उद्देश को लेकर हाथों में पेट्रोल लेकर घंटाघर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। जैसे ही यह खबर फैली हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि जहां एक और योगी सरकार सूबे के हर पीड़ित को समुचित न्याय दिलाकर उन्हें मान सम्मान से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण देने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर जनपद ललितपुर में कुछ ऐसे पीड़ित व्यक्ति हैं जो कदावर नेताओं और हिस्ट्रीशीटर से पिछले कई वर्षों से पीड़ित हैं। उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक अपने प्रार्थना पत्र दिए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब न्याय न मिलने से पीड़ित परिवार आत्मदाह करने के उद्देश्य से पेट्रोल लेकर घंटा घर पर आमरण अनशन पर जा बैठा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS