Aam Aadmi Party MPs today surrounded Prime Minister Narendra Modi in Parliament House and demanded the withdrawal of new agricultural laws. AAP MPs Sanjay Singh and Bhagwant Mann, holding placards in their hands, shouted slogans in front of PM Modi in Parliament. In fact, PM Modi went to the Central Hall of Parliament to pay tribute to Madan Mohan Malaviya and former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary.
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लिया और नए कृषि कानून वापल लेने की मांग की. 'आप' के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने हाथ में तख्ती पकड़कर संसद में पीएम मोदी के सामने जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल, पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे.
#PMModi #FarmersProtest #oneindiahindi