यूपी के अमेठी में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी अपने 3 दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। दौरे के पहले दिन अमेठी के तिलोई तहसील के आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर किसान गोष्ठी के सम्मेलन का उद्घाटन कर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस व गांधी परिवार पर प्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि 2014 का वह दंगल मैं आज भी भूल नहीं पाऊंगी जब गांव-गांव, पार्क-पार्क जनता से मिलने के बाद अमेठी का सच उजागर हुआ, कि वर्षों से जिस परिवार ने अमेठी की पुण्य भूमि से अपनी राजनीति को सींचा उस परिवार ने अमेठी की जनता को विकास से जानबूझकर दूर रखा। विकास की दृष्टि से अमेठी की जनता का तिरस्कार किया, ताकि वह सोने के महलों में रह सकें।