Mohammed Siraj got his maiden Test wicket to remove Marnus Labuschagne as India continued to dominate Day 1 of the 2nd Test in Melbourne. There was a bit of a partnership between Travis Head and Labuschagne before Bumrah gave India the breakthrough by removing Head. In the first session.
मोहम्मद सिराज को टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में मिला जो 48 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। मोहम्मद सिराज का ये टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच था, और अपने डेब्यू मैच में ही सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट विकेट जल्दी ही निकाल लिया, मेलबर्न टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स 10 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत को कैच दे बैठे थे।
#IndvsAus #MohammedSiraj #MarnusLabuschagne