Ind vs Aus, 2nd Test: Tim Paine was adjudged not out in a controversial decision | Oneindia Sports

Views 134

Tim Paine was adjudged not out in a controversial decision. Third umpire Paul Wilson has been criticised on social media after his decision to adjudge Tim Paine not out despite the apparent absence of conclusive evidence during a run-out appeal from India on Day 1 of the Boxing Day Test in Melbourne.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को लेकर थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिसकी चर्चा हो रही है. भले ही टिम पेन केवल 13 रन ही बना सके लेकिन उससे पहले उनको लेकर थर्ड अंपायर द्वारा एक विवादास्पद फैसला भी देखने को मिला,थर्ड अंपायर ने बार-बार रीप्ले देखने के बाद टिम पेन को नॉट आउट करार दे दिया, वहीं, रिप्ले देखकर कुछ लोगों को लगा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट थे. ट्विटर पर फैन्स थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी नाखुशी जताते हुए दिखे और अंपायर की आलोचना करने लगे, हुआ ये कि बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थर्ड अंपायर के फैसले के कारण रन आउट होने से बाल-बाल बचे।

#IndvsAus #2ndTest #TimPaine

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS