India-China Tension: ITBP का चीन को सीधा संदेश, जिंदगी भर भेड़ की तरह जीने से... | वनइंडिया हिंदी

Views 555

No one can surprise us here. We've made a commitment to the country to protect it....Troops here say that their counterparts in Ladakh fought hard & they also want to do better than them if an opportunity comes by, says ITBP’s 55th Bn commander in Tawang sector, Arunachal

जिंदगी भर भेड़ की तरह जीने से बेहतर है एक दिन शेर की तरह जीना। यूं तो ये कथन था टीपू सुल्तान का अंग्रेजों के खिलाफ, लेकिन अब इस कथन को अंगीकार कर लिया है भारत के वीर जवानों ने. भारतीय जवान किस अदम्य साहस के साथ मां भारती की रक्षा में अप सबकुछ न्योछावर करने को सदैव तत्पर रहते हैं ये किसी को बताने की तो जरूरत नहीं है, लेकिन पिछले सात महीने से चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच माइनस डिग्री में सीमा पर तैनात जवानों का ये जज्बा सामने आता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. ये सोचकर तन-मन जोश और देशभक्ति की भावना से भर जाता है कि जिस देश में लाखों जवान इस तरह के फैलादी इरादे से दुश्मन के सामने चट्टान की तरह खड़े हों उस देश की एक इंच की भूमि पर अपने नापाक कदम रखने के दुश्मन का मंसूबा कयामत तक कामयाब नहीं हो पाएगा.

#IndiaChinaStandoff #Tawang #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS