The Chilla and Ghazipur borders are closed for traffic coming from Noida and Ghaziabad to Delhi because of the ongoing farmers' protest, the Delhi Traffic Police said . The traffic department has advised people to take alternate routes for coming to Delhi via Anand Vihar, DND, Apsara, Bhopra and Loni borders.
किसानों का आंदोलन महीनेभर से जारी है. किसान, दिल्ली के सर्द मौसम में डटे हुए हैं. सरकार लगातार किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, मगर अबतक किसान सरकार की बात मानने के बजाय कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं. दिल्ली-हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आवाजाही में दिक्कत पेश आ रही है। आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जाम लगा दिया है। किसान यूपी गेट पर जमा हैं, जिससे दिल्ली-मोहन नगर रोड पूरी तरह से जाम है। इसके चलते पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को डीएनडी, आईटीओ और वज़ीराबाद की तरफ से जाने की अपील की।
#Delhi #FarmersProtest #FarmBill2020 #Protest #DelhiGhaziabadBorder #Haldwani