मेरठ में न्यू कोरोना स्ट्रेन की घंटी बजने से दहशत का माहौल
14 दिसंबर को लंदन से मेरठ लौटे दंपत्ति और उनके बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने
लंदन से लौटे व्यक्ति के माता-पिता और भाभी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
नए कोरोना स्ट्रेन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग बेचैन है।
वही स्थानीय लोगों में इस परिवार के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने दहशत में है।
मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने लंदन से इस कोरोना ग्रसित दंपत्ति और बच्चे के सेंपल को जांच के लिए दिल्ली लैब भेजा है।
तीनों संक्रमित को सुभारती मेडिकल काॅलेज के स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
मेरठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि ये वहीं पुराना कोरोना वायरस है या फिर नया स्ट्रेन।