In the absence of Virat Kohli, stand-in skipper Ajinkya Rahane received praises for his captaincy, especially for his field placements and his gamble of introducing spin in the first hour of play itself, which paid off. Back in India for his paternity leave, Kohli was impressed with the efforts put in by the Indian team and congratulated the team for their fine show by posting a tweet.
कप्तान विराट कोहली भले ही इस समय टीम इंडिया के साथ नहीं है, पर अपनी मौजूदगी वो दर्ज करा रहे हैं. कोहली फिलहाल भारत में अपनी बीवी के पास हैं. अनुष्का शर्मा की डिलीवरी होनी है. और कोहली पहली बार पिता बनने वाले हैं. इसलिए, उन्होंने छुट्टी ली है और ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़ दिया. फिर भी कोहली टीम इंडिया के साथ हैं. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट कर दिया. गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होकर कोहली ने ट्वीट किया है.
#ViratKohli #TeamIndia #INDvsAUS