Breaking news : मध्यप्रदेश के भिंड में किसान शहीदों को दी श्रद्धांजलि ,किसान विरोधी सरकार जबरन कानून लागू करना चाहती है

Views 18

किसान विरोधी सरकार जबरन कानून लागू करना चाहती है यह बात वीरू धनोलिया ने किसानों की श्रद्धांजलि सभा में कही।।
मध्यप्रदेश की तहसील लहार क्षेत्र के मेहरी गांव में देश के किसान महाआंदोलन में शहीद किसानों को श्रध्दांजलि सभा आयोजन मेहरी मे समस्त ग्रामवासी ने किया।। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे पूर्व बीईओ जे.पी. दोहरे ने कहा की सरकार की मंशा ठीक नही है।। वीरू धनोलिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि।। सरकार किसानों पर नया कृषि कानून जबरन थोपने की कोशिश कर रही है ।। जबकि किसान चाहते ही नही है।। क्योंकि नये कृषि कानून से सरकार सिर्फ उधोगपतियों को फायदा पहुंचाना चहती है।। उपस्थित पंडित देवानंद नायक ने किसानों श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ।। सरकार मनमानी कर रही है और किसानों को दबाने का प्रयास कर रही है इस अबसर पर सुलतान, दीपक धनोलिया, पवन, शिल्कू धनोलिया एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS