In the first innings of the second Test played between India and Australia, Team India's fifth wicket fell as Pant, Mitchell Starc gave Australia a fifth success, Rishabh Pant scored 29 runs in 40 balls, caught by Penn on the ball of Mitchell Starc. Having been dismissed, Rahane and Pant were having a great partnership, Stark also achieved a major breakthrough by taking out Pant's wicket, Stark also completed his 250 wickets in Test cricket, besides Tim Paine completes 150 catches.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का पांचवा विकेट पंत के रूप में गिरा, मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाई, रिषभ पंत 40 गेंदों में 29 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पेन के हाथों कैच आउट हुए, रहाने और पंत के बीच शानदार साझेदारी हो रही थी, पंत का विकेट निकाल कर स्टार्क ने एक बड़ी सफलता भी हासिल की, स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए, इसके अलावा विकेट के पीछे टिम पेन ने 150 कैच भी लपका।
#IndvsAus #2ndTest #MitchellStarc