After giving a jolt to Janata Dal United in Arunachal Pradesh, BJP has also started questioning the working style of Nitish Kumar in Bihar. Bihar BJP leader and former Union Minister Sanjay Paswan has questioned the working style of Nitish Kumar. Sanjay Paswan has asked CM Nitish to hand over the Home Department to someone else.
अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को झटका देने के बाद बीजेपी ने बिहार में भी नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. संजय पासवान ने सीएम नीतीश को गृह विभाग को किसी और को सौंपने के लिए कहा है.
#BiharNews #NitishKumar #BJP