अब होली तक चलेंगी ये 16 स्पेशल ट्रेनें, जानिये पूरा टाइम टेबल

Patrika 2020-12-27

Views 5

अब होली तक चलेंगी ये 16 स्पेशल ट्रेनें, जानिये पूरा टाइम टेबल
#Indianrailway #Railway #Trains #Specialtrains #TrainTimetable #weeklyspecialtrains #Covid Guideline
गोरखपुर कोरोना के चलते बेपटरी हुई रेल यातायात व्यवस्था को रेलवे तेजी से पटरी पर लाने की कवायद में जुटा हुआ है। (Train Alert) यात्रियों की सहूलियत के लिये लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 1। स्पेशल ट्रेनों का संचालन होली तक बढ़ा दिया है। इनके टाइम टेबल (Time Table) से लेकर कोच संरचना और स्टाॅपेज (Stopage) सब पहले जैसे ही रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि होली को देखते हुए इन ट्रेनों को मार्च तक चलाए जाने का फैसला लिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS