झाँसी विगत 8 महीनों से यथावत प्रत्येक दूसरे व चौथे रविवार को सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा भारत माता बाल पोषण योजना के तहत निर्धन बच्चों को पोषक आहार वितरण किया जाता है। दुनिया का हर पांचवा कुपोषित बच्चा भारत में पाया जाता है इस समस्या के समाधान का प्रयास जनमानस के सहयोग से झांसी शहर में न्यू इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, योजना के तहत आज भी लहर की देवी समीप झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे गरीब बच्चों को पोस्टिक दूध पिलाते हुऐ, पौष्टिक आहार दलिया के साथ फल आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में कनिका जैन, राहुल कंचन, मोहित श्रीवास्तव, बृजेन्द्र श्रीवास्तव , संस्था उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता का सहयोग प्राप्त हुआ तथा संस्था सेक्रेटरी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था अध्यक्ष मिथलेश बाजपेई अनुसार इस योजना में 100 निर्धन बच्चों को माह में दो बार पोषक तत्व युक्त आहार वितरण किया जाना संकल्पित है।