निर्दोष छात्रों के मामले को लेकर गुलाबी गैंग ने डीएम से की शिकायत
#nirdosh student #gulabi gang ne ki #dm se sikayat
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में करीब एक सप्ताह पूर्व छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में निर्दोष छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर ने डीएम से शिकायत कर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है । फिलहाल डीएम ने दो दिन का आश्वसन देकर कार्यवाही करने की बात कही है । गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने डीएम से मुलाकात कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि महोबा शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष के छात्र सलमान और यज्ञ वर्मा ट्यूशन के लिए कॉलेज से बाहर जा रहे थे तभी सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हो गई की इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 10 नामजद छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया था ! बुंदेलखंड कमांडर का आरोप है कि जिन धारा में पुलिस ने निर्दोष छात्रों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वह गलत है।