ताबड़तोड़ छापेमारी, बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बरामद , 9 लोगों पर मुकदमा 4 गिरफ्तार

Bulletin 2020-12-27

Views 6

लखीमपुर खीरी।आबकारी आयुक्त उप्र से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में 02 जनवरी 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान के तीसरे दिन रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल के मार्गदर्शन व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के समन्वय से विशेष प्रवर्तन अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया।जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार ने ग्राम तारानगर थाना निघासन में दबिश दी गई। दबिश में एक व्यक्ति के घर से आठ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम पिपरी व पहाड़नगर थाना मैलानी में दबिश दी गई। दबिश में मौके पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 350 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 श्री रूद्र कान्त मिश्र ने ग्राम बरगदिया थाना मितौली व मूसेपुर थाना नीमगांव में दबिश दी गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS