तेज हुआ किसान आंदोलन, टोल प्लाजा पर किसानों की पुलिस से धक्का-मुक्की

Patrika 2020-12-28

Views 18

तेज हुआ किसान आंदोलन, टोल प्लाजा पर किसानों की पुलिस से धक्का-मुक्की
#kishan #kishan andolan #tol plaza #dhhaka mukki
आजमगढ़ कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन की तपिश अब यहां भी महसूस होने लगी है। दिल्ली की तरह ही आजमगढ़ के किसानों ने भी अतरौलिया के लोहरा में टोल प्लाजा का घेराव कर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जाम हटवाने पहुंची पुलिस के साथ किसानों ने जमकर धक्का-मुक्की की। किसानों का उग्र रूप देख आजमगढ़ पुलिस को अंबेडकर नगर पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान किसानों ने एसडीएम को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फूलचंद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान टोल प्लाजा पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टोल जाम करने कोशिश में दो बार पुलिस और किसान आमने-सामने हुए। किसानों को पुलिस और पीएसी के जवानों ने जाम करने से रोक दिया। दो बार किसानों ने जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान किसानों ने ट्राली का मंच बनाकर सड़क के किनारे ही अपनी सभा शुरू कर दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS