On the third day of the Melbourne Test against Australia Team India all-rounder Ravindra Jadeja gave a brilliant half-century. After this Jadeja gave his The genre celebrated its semi-dahk in style. Ravindra Jadeja celebrates 'Sword Celebration' by waving his fight in the air after completing his half-century.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में अपने अर्धशतक का जश्न मनाया. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले को हवा में लहराते हुए 'तलवारबाजी' सेलिब्रेशन किया. बता दें कि रवींद्र जडेजा अक्सर अर्धशतक या शतक पूरा करने पर अपने बैट को हवा में लहराते हैं
#RavindraJadeja #RavindraJadejafifty #RavindraJadejaSwordCelebration