Ketu Gochar 2021: केतु गोचर 2021 का राशियों पर असर, जानें क्या है उपाय | Boldsky

Boldsky 2020-12-29

Views 29

The transit of Ketu definitely affects the native of every sign in some way. The transit of Ketu is considered very important because this shadow planet takes one to one and a quarter years to move from one zodiac to another. Ketu takes a long time of about 18 years to transit in all 12 zodiac signs.Ketu is not transiting in any zodiac in the year 2021. But this year, he will definitely change his constellation and affect all zodiac signs. At the beginning of the year, Ketu will be located in the Jyestha Nakshatra under the dominion of the planet Mercury and after staying there till the middle of 2021, Saturn will enter the constellation Anuradha on June 2 and remain there till the end of the year. Through this article, we know that what will be the effect of Ketu on all 12 zodiac signs.

केतु के गोचर से हर राशि के जातक पर किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ता है। केतु के गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ये छाया ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए एक से सवा साल तक का समय लेता है। केतु सभी 12 राशियों में गोचर करने के लिए करीब 18 साल का लंबा समय लेता है। साल 2021 में केतु का गोचर किसी भी राशि में नहीं हो रहा है। मगर इस वर्ष वह अपने नक्षत्र में परिवर्तन करके सभी राशियों को प्रभावित जरूर करेगा। साल की शुरुआत में केतु बुध ग्रह के आधिपत्य वाले ज्येष्ठा नक्षत्र में स्थित रहेंगे और 2021 के मध्य तक वहां रहने के बाद 2 जून को शनि ग्रह के नक्षत्र अनुराधा में प्रवेश करेंगे और साल के अंत तक वहीं बने रहेंगे। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि केतु के स्थान परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

#KetuGochar2021 #KetuTransit2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS