Farmers have been agitating against the agricultural laws of the Center for more than a month on the Delhi border.Still, the continuation of farmers from Haryana and Punjab continues. Meanwhile, teacher Manoj Kumar, who teaches in a government school in Punjab, has come to Delhi to join the farmer movement after cycling 225 kilometers. Manoj Kumar has joined the farmers' movement on the Tikari border.
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महीने भर से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. अभी भी हरियाणा और पंजाब से किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर मनोज कुमार 225 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं। मनोज कुमार टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल हुए हैं।.
#FarmersProtest #Punjab