देश भर के किसान दिल्ली की दहलीज पर जमे हैं और अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने लाख पहरे लगा दिए हैं, दिल्ली के दरवाजे बंद कर दिए हैं, लेकिन किसानों अपनी मांग पर अडिग हैं। आइए आपको लेकर चलते हैं सिंघु बॉर्डर और देखते हैं कि महीने भर के आंदोलन से कहीं ठंडा तो नहीं हो गया है किसानों का जोश
#FarmersProtest #किसानों_का_दर्द_समझो #Singhuborder