paid tribute to Late Havildar Anil Kumar Tomar, who made the supreme sacrifice on 28 December 2020 at Srinagar. In a solemn ceremony at BB Cantt, Lt Gen BS Raju, Chinar Corps Commander and all ranks paid homage to the gallant soldier on behalf of the proud Nation.
मेरठ के रहने वाले सेना के जवान अनिल कुमार तोमर, जो दो दिन पहले शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे। वे सोमवार को इलाज के दौरान शहीद हो गए। घर पर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जवान बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजन बेसुध हैं। अनिल तोमर के भाई भी सेना में हैं
#ShopianEncounter #AnilKumarTomar #OneindiaHindi