चौरीबाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सरवर फेल होने के कारण आज बैंक के ग्राहकों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा सुबह से ही लाइन में लगे ग्राहकों को बैंक कर्मियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा था कि सरवर सही नहीं है और जल्द ही सही कर लिया जाएगा परंतु टेक्नीशियन आने के बाद भी शाम तक सरवर सही नहीं हो पाया जिससे ग्राहक मायूस होकर बैंक में पैसा जमा या निकाले बगैर ही अपने अपने घरों को वापस गए बैंक मैनेजरदेवनन्दन प्रसाद से जानकारी लेने पर पता चला की यह समस्या दो-तीन दिन से लगातार बनी हुई है और जिसके कारण ग्राहक को को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल टेक्नीशयंस द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाल कर सरवर को सही कर लेगी जिससे ग्राहकों के लेनदेन मेंआ रही समस्या का समाधान हो सके!