Fast bowler Jasprit Bumrah became the joint leading Indian wicket-taker in Boxing Day Tests at the MCG by equalling Anil Kumble’s record. Jasprit Bumrah has been in fine form throughout the Test. The bowler picked up the wicket of Pat Cummins with a snorter to take his 15th wicket during Boxing Day Tests at the iconic venue. The wicket meant the pacer has now matched Anil Kumble’s tally while nosing ahead of Indian great Kapil Dev.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही 4 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब 7 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम् योगदान देने वाले जसप्रीत बुमराह ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक ख़ास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
#INDvsAUS #JaspritBumrah #AnilKumble