There is no indication of when India and China will hold the next round of military talks to defuse border tensions in eastern Ladakh despite both countries agreeing to hold the corps commander-level dialogue at an early date during recent diplomatic talks on the lingering dispute, people familiar with the developments said on Monday.
कुछ दिन पहले ऐसे संकेत मिले थे कि दोनों देशों के बीच फिर से उच्च स्तरीय वार्ता हो सकती है. लेकिन अब जानकारी आ रही है कि अभी दोनों देशों के बीच अगले दौर की वार्ता को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है. जिससे ये विवाद अभी लंबा खिंच सकता है. बता दें कि भारत और चीन के सेना के बीच 8 दौर की वार्ता हो चुकी है. जिसमें दोनों देशों के बीच अपने-अपने सेना को नियंत्रण में रखने की सहमति बनी थी. लेकिन आर्मी के डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को लेकर दोनों देशों के बीच गहरा मतभेद है.
#IndiaChinaStandoff #Ladakh #LAC #OneindiaHindi