India’s infamous fallen billionaire, Anil Ambani, may have claimed that his ‘net worth is zero’ but Indian banks aren’t buying it. In the midst of Reliance Communications’ bankruptcy resolution process, three Indian banks — the State Bank of India (SBI), Union Bank of India (UBI) and the Indian Overseas Bank (IOB) — are classifying the company’s accounts and the accounts of its units as fraudulent.
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस की तमाम कंपनियां जहां दिवालिया होने के कगार पर है, वहीं अनिल अंबानी पर अब एका और बड़ा आरोप लगा है. जिसके कारण वो एक बार फिर चर्चा में है और वह भी कर्ज के कारण। दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट www.businessinsider.in की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी की तीन कंपनियों पर कथित तौर पर बैंको से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, कर्ज की राशि भी माल्या ने जितना कर्ज लिया था, उससे लगभग दस गुना अधिक है।
#AnilAmbani #RelianceCommunications #OneindiaHindi