उज्जैन की तर्ज पर इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्थरबाजों के अवैध मकान जमीदोंज

Bulletin 2020-12-30

Views 61

इंदौर। उज्जैन की तर्ज पर इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्थरबाजों के अवैध मकान जमीदोंज किए गए। इंदौर जिले के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदनखेड़ी में पत्थरबाजों के अवैध मकान को चिन्हित कर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जमींदोज करवाया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को अयोध्या में हो रहे श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त जनजागृति हेतु हिंदू संगठनों द्वारा वाहन रैली निकाली गई थी तथा उक्त गांव में जैसे ही रैली का प्रवेश हुआ तो आपसी कहासुनी नारेबाजी आदि के बीच जमकर पथराव हुआ था जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए थे तथा भारी मात्रा में इंदौर से पुलिस बल पहुंचाया था तथा इंदौर एडीएम श्री शर्मा कल पूरी रात गांव में ही मौजूद रहे तथा स्थिति का जायजा लेते रहे तथा आज उक्त कार्रवाई की गई। कल हिंदू संगठनों द्वारा शाम को पत्थरबाजों के अवैध मकान को जमींदोज करने एवं रासुका के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS