You must remember that scene of Sholay movie! When Dharmendra was about to let her go to the water tank to convince her aunty for marriage to Basanti. Though it was a film, but in real life, this stunt was not done by any man but by a bull. A photo of a bull mounted on a water tank is becoming increasingly viral on social media at the moment, on which people are making strange and funny comments.
शोले फिल्म का वो सीन तो याद ही होगा आपको! जब बसंती से शादी के लिए मौसी को मनाने की खातिर वीरू यानी धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर जाने देने वाले था. हालांकि यह फिल्म थी लेकिन असल जिंदगी में ये स्टंट किसी आदमी ने नहीं बल्कि एक बैल ने किया. पानी की टंकी पर चढ़े हुए बैल की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर लोग अजीबोगरीब और फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
#Bull #WaterTank #sholay