The new strain of corona virus started from Britain has now been entered in India as well. So far, about two dozen such cases have been reported in the country, in which the corona has symptoms of new strains. Regarding the new strain of corona virus, AIIMS director Randeep Guleria said that pre-epidemiological data shows that corona virus has changed its appearance in many places. The biggest concern about Britain's new corona strain is that it is more infectious and spreads faster.
ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की अब भारत में भी एंट्री हो चुकी है. देश में अब तक दो दर्जन के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि pre-epidemiological data से पता चलता है कि कोरोना वायरस ने कई जगहों पर अपने रूप बदल लिए हैं. ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यह ज्यादा संक्रमणकारी है और तेजी से फैलता है.
#Coronavirus #NewCoronaStrain #RandeepGuleria