Banke Bihari Temple Visit In Mathura, मथुरा। नए साल पर अगर आप बांके बिहारी के दर्शन करना चाहते है और मथुरा आ रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। दरअसल, श्रद्धालुओं की भीड़ और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि मंदिर में आने से पहले भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तो वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। इसके तहत वृंदावन में बाहर से कोई वाहन नहीं जा सकेगा। केवल ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। हालांकि बुजुर्ग और दिव्यांगों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है। यह व्यवस्था 31 दिसंबर से दो जनवरी तक लागू रहेगी।