झालावाड़ के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 50 कौओं की मौत
सैम्पल भेजी गई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि
मुकुंदरा हिल्स सहित सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क में हाईअलर्ट
कोविड की मार के बीच अब प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा भी मंडरा रहा है, जिसके चलते प्रदेश का वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वन विभाग ने मुकुंदरा हिल्स सहित सभी प्रदेश के सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क और वन्यजीव क्षेत्रों में जारी किया हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल मामला है झालावाड़ जिले का, जहां राड़ी के बालाजी क्षेत्र में मृत पाए गए तकरीबन 50 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद प्रशासन ने इनके सैम्पल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे थे। जहां से कौओं के सैम्पल में एवियन इंफ्लूएंजा रोग की पुष्टि हुई है।