400 कोंग्रेसियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
#400 congressio par #mukadama darz
महोबा के कबरई थाना नगर क्षेत्र में बीते रोज कांग्रेसियों को किसान बचाओ,गाय बचाओ प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन से अभद्रता करना कांग्रेस नेताओ को भारी पड़ गया । पुलिस ने 400 कांग्रेसियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर बड़ी कार्यवाही की है । तो वही पुलिस ने 90 नामजद,300 से ज्यादा अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद राजनीतिक दलों में हड़कंप मच गया है । महोबा के कबरई कस्बे में बीते रोज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में किसान बचाओ,गाय बचाओ पदयात्रा की आधारशिला रखी थी । मगर शासन की सख्ती के चलते अजय कुमार लल्लू के न पहुंचने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन ओर चौधरी सागर सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसियों ने मिलकर पदयात्रा की शुरुआत की थी ।