आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा (agra) जिले के सिकंदरा थाने के रुनकता पुलिस चौकी के पीछे नगरा बस्ती में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा (accident) हो गया। नगरा बस्ती में गुरुवार को तालाब में मिट्टी ढह कर गिर गई। उसमें खेलते सात बच्चे दब गए। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया, 7 बच्चे खेलते हुए मिट्टी में दब गए, रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।