S Sreesanth, who is set to return to professional cricket after seven years, in the forthcoming Syed Mushtaq Ali Trophy, has revealed that he’s already been contacted by IPL franchises, and asserted that it is his duty to now stay fit. Sreesanth will represent Kerala in the Syed Mushtaq Ali Trophy. The 2020/21 Syed Mushtaq Ali Trophy will not only mark the return of cricket to India, but also the comeback of one of the country’s prominent fast-bowling figures, S Sreesanth, who last played a professional game of cricket in 2013.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत को आप लोग बहुत जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए देखने वाले हैं. श्रीसंत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में चुन लिया गया है. केरल टीम ने श्रीसंत पर विश्वास दिखाया है. और उन्हें केरल की कैप पिछले दिनों प्रदान भी की थी. साथ ही खबर ये आ रही है कि श्रीसंत आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद श्रीसंत ने किया है. श्रीसंत का कहना है कि कुछ फ्रेंचाइजियों ने उनसे बात की है. और चयन के लिए उपलब्ध रहने को बोला है. 37 वर्षीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. इस महीने शुरू होने वाले घरेलू टी20 टूर्नामेंट से पहले श्रीसंत ने हाल ही में वार्म अप मैचों में हिस्सा लिया. और वो पहले की तरह ही आक्रामक दिख रहे हैं.
#SreeSanth #IPL2021 #TeamIndia