लखीमपुर खीरी में आज मिले 18 कोरोना पॉजिटीव, एक बुजुर्ग की मौत

Bulletin 2021-01-01

Views 2

लखीमपुर खीरी:-जिले में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 982 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 07 पॉजिटिव हैं। इसी के साथ 04 अन्य लैब, 01 टुनेट व 06 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (07+04+01+06=18) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।वही 75 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में मृत्यु हो गई।तहसील लखीमपुर : 09,तहसील पलिया : 02,तहसील गोला : 01,तहसील धौरहरा : 02,तहसील मितौली : 01 वही 03 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा हैं।अद्यतन जानकारी-कुल केस 7491,रिकवरी :7266,एक्टिव केस : 136 मृत्यु :89

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS